Eoin Morgan made a Big statement after facing Humiliating Defeat against India at Nottingham ODI. After the match Morgan said, "Certainly not our best day we've had here, full credit to India they completely outplayed us. Playing against spin is a challenge we will hopefully continue to improve on. We might need to sit in or a better way to play him...think Lord's will be different.To be honest, between now and the World Cup we need to expose our areas of weakness and this is one of them."
विराट कोहली कप्तानी में एक बार फिर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को धूल चटा दी. ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेले गये पहले वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सधी शुरुआत की. शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभाला. और दूसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी खेली. रोहित शर्मा ने 137 रनों की धमाकेदार पारी खेली. और अपने वनडे करियर का 18वां शतक भी जड़ा. भारत से मिली इस करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बड़ा बयान दिया है.